उत्तर प्रदेश के 50 ज़िलों में आग लगने से हज़ारों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। ज़्यादातर खेतों में गेहूं की फसल पककर कटने को तैयार है, ऐसे में कहीं बीड़ी-सिगरेट, कहीं चूल्हे की चिंगारी तो कहीं खेतों से गुज़रे बिजली के तारों से निकली चिंगारी से रोज़ आग लग रही है।