4 दिन बाद FIR दर्ज, Accident का Haryana से Connection क्या?

  • 2:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2024

 

Dehradun Innova Accident: आपको बता दें कि गुरुवार देर रात से #DehradunAccident ट्वटिर पर टॉप ट्रेंड्स में है. लोग रफ्तार से तौबा कर रहे हैं. यह दिल दहला देने वाला हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक पास 11 नवंबर की रात को करीब 2 बजे हुआ था. जिसके वीडियो देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है। इस हादसे में इनोवा जिस कंटेनर से टकराई उस कंटेनर की जांच के लिए हरियाणा गई पुलिस की टीम अब जांच करेगी। आपको बता दें कि वो कंटेनर हरियाणा की बीआरसी लाजिस्टिक कंपनी के नाम पर दर्ज है। कंटेनर वर्ष 2009 में खरीदा गया। वर्ष 2013 के बाद से बिना फिटनेस दौड़ रहा था।

संबंधित वीडियो