Dehradun Hit and Run: देहरादून हिट ऐंड रन मामले में पुलिस ने 22 साल के आरोपी को पकड़ा है... मर्सिडीज़ गाड़ी चला रहे आरोपी ने 6 लोगों को कुचला था, जिनमें 4 की मौत हो गई... 2 लोग गंभीर रूप से गायल हुए थे... पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर गाड़ी के कुछ पार्ट्स टूट गए थे जिनको देखकर यह जानकारी हो गई थी कि यह गाड़ी मर्सिडीज ही है...उसके बाद देहरादून के ओल्ड राजपुर रोड से लेकर राजपुर रोड तक सीसीटीवी खंगाले गए... और उसके आधार पर सारी जानकारी मिली... जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया...