वक्फ बिल (Waqf Bill) पर बनी जॉइंट पार्लियामेंटरी कमेटी (JPC) में शामिल तीन बीजेपी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को एक चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की गई है, साथ ही बैठक के दौरान हुए हंगामे की जांच तक उन्हें निलंबित करने का अनुरोध भी किया गया है। सांसद निशिकांत दुबे, अपराजिता षाड़ंगी, और अभिजीत गंगोपाध्याय ने कल्याण बनर्जी को लोकसभा सदस्य के रूप में निष्कासित करने पर विचार करने की बात कही है। इसके अलावा, बैठक में हुई अनियमितताओं के मामले को एथिक्स कमेटी में भेजने की मांग भी उठाई गई है।