फिल्‍म रिव्‍यू : एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है'

  • 2:52
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2017
'एक था टाइगर' सीरीज की दूसरी फिल्म है 'टाइगर जिंदा है' यानी एक था टाइगर की सीक्वल. 'टाइगर जिंदा है' की कहानी शुरू होती है करीब-करीब वहीं से जहां एक था टाइगर खत्म होती है. इराक में हालात खराब हैं और आतंकवादियों ने 40 नर्सों को यहां के एक अस्पताल में बंदी बना लिया है, इन 40 नर्सों में 25 हिंदुस्तानी जबकि 15 पाकिस्तानी नर्से हैं. इधर हिंदुस्तान इन नर्सों को अपने देश वापस लाना चाहता है पर उनके पास हैं सिर्फ 7 दिन का वक्त है. अब सवाल ये उठता है की इतने कम वक्त में इस काम को कौन अंजाम दे सकता है, जवाब एक ही है और वो है टाइगर... पर क्या टाइगर जिंदा है?

संबंधित वीडियो