रिव्यू: साधारण कहानी पर शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से जानदार हुई 'रईस'

  • 2:41
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2017
'रईस' की कहानी बेहद साधारण है लेकिन शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने दमदार अभिनय से फिल्म के दोनों सिरों को संभाले हुए हैं.कहानी गुजरात के फतेहपुर से शुरू होती है जहां रईस का बचपन अपनी मां के साथ गरीबी में गुजर रहा है, गरीबी के चलते रईस बचपन में ही शराब तस्करी के धंधे में घुस जाता है. फिल्म में आगे शुरू होता है शराब के लिए गुटों में झगड़ा, राजनीतिक दलों की राजनीति, षड़यंत्रो का सिलसिला और चोर-पुलिस का खेल.

संबंधित वीडियो