खबरों की खबर: हर सरकार में बेखौफ विकास दुबे

  • 16:26
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2020
एक ऐसे आदमी के बारे में हम बात कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश में तो छोड़ दीजिए, कानपुर इलाके में भी टॉप टेन क्रिमिनल्स में भी उसका नाम नहीं है. इतना, जैसा कि यूपी की भाषा में कहा जाता है, उसको छुटभैय्या समझा जाता था. लेकिन आज इस आतंकवादी विकास दुबे ने, आतंकवादी शब्द इसलिए इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि यूपी पुलिस इस्तेमाल कर रही है, जिस तरह आठ पुलिस वालों को मौत के घाट उतारा है. इसके बारे में ऐसी खबर हो गई कि कितना बड़ा कुख्यात अपराधी है. अब कैसे बना यह इतना कुख्यात अपराधी, जबकि उसका नाम तो टॉप टेन क्रिमिनल्स में भी नहीं था?

संबंधित वीडियो