बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा जारी है. इस बीच बांग्लादेश के करीब 600 लोगों के एक समूह ने पश्चिम बंगाल में बार्डर के जरिए भारत में प्रवेश करने की कोशिश की जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रोक दिया. सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने और देश छोड़कर भाग जाने के बाद से बीएसएफ हाई अलर्ट पर है. बांग्लादेशी नागिरकों के समूह ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सत्ता में आने की पूर्व संध्या पर बुधवार को भारत में प्रवेश करने की कोशिश की,. उन्होंने बीएसएफ कर्मियों से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की इजाजत देने की गुहार लगाई. उन्होंने दावा किया कि उन्हें जान का खतरा है.