Tractor Rally: तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर रहे किसान संगठनों ने गुरुवार केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें सरकार के प्रतिनिधियों ने 10वें दौर की वार्ता में तीनों नए कानूनों का क्रियान्वयन डेढ़ साल तक स्थगित रखने का सुझाव दिया था और समाधान का रास्ता निकालने के लिए एक समिति गठित करने की भी बात कही थी. इधर किसानों की तरफ से 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है. कई राज्यों से किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं.