नए कृष‍ि कानून के ख‍िलाफ बेंगलुरू में किसानों का मार्च

  • 3:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2020
संसद में पास हुए नए कृष‍ि बिल के ख‍िलाफ कई राज्यों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक में भी किसान इससे नाराज द‍िख रहे हैं. बेंगलुरू में किसानों ने इस नए कानून के ख‍िला बड़ा मार्च निकाला. रेलवे स्टेशन से लेकर फ्रीडम पार्क तक इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान और श्रमिक शामिल हुए.

संबंधित वीडियो