देस की बात: पंजाब में किसानों ने शुरू किया 'रेल रोको' आंदोलन

  • 31:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2020
सरकार किसान बिल के मुद्दे पर किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है और किसान इस बिल को मानने को तैयार नहीं हैं. सरकार जहां कहा रही है कि वह किसानों के हित में काम कर रही है तो वहीं किसान कह रहे हैं कि उनसे ज्यादा उनका हित कौन जानता है. सरकार जहां किसानों के आंदोलन के पीछे विपक्ष का हाथ बता रही है तो किसान कह रहे हैं कि वे अपना भला बुरा जानते हैं. सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है तो वहीं किसान कहते हैं कि सरकार का बिल उनके अन्न पर डाका है. आज पंजाब में किसानों ने विरोध करते हुए रेल रोको की शुरुआत की.

संबंधित वीडियो