कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकरा दिया है. किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. विरोध में किसान 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना प्रदर्शन करेंगे. 12 दिसंबर को किसान देशभर के टोल प्लाजा में धरना देकर उसे फ्री करवाने की बात कह रहे हैं. बता दें कि किसान आंदोलन का आज 15वां दिन है. पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.