वाराणसी (Varanasi) के चंद्रशेखर आजाद पार्क में शुक्रवार को कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. लोगों का कहना है कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (Delhi-Haryana Border) पर अब तक 20 से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी है. ठंड और विभिन्न कारणों से उनकी मौत हुई है. केंद्र सरकार को चाहिए कि इन किसानों (Farmers Protest) की आवाज को तुरंत सुने औऱ काले कानूनों को रद्द करे. लोगों ने पार्क में मोमबत्तियां जलाकर मारे गए किसानों को याद किया और मौन भी रखा.