किसान आंदोलन के 51वें दिन सरकार और किसानों के बीच 9वें दौर की बैठक होनी थी. जोकि बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. अब तय किया गया है कि 19 जनवरी को फिर से सरकार और किसानों के बीच बातचीत होनी है. किसानों ने यह भी साफ कर दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे. आपको बता दें कि अभी तक जितनी भी बार किसानों और सरकार के बीच बातचीत हुई है, उनमें किसी भी तरह का नतीजा नहीं निकला है. दोनों ही पक्ष अभी तक अपने-अपने रूख पर अड़े हुए हैं. किसान जहां कानूनों को रद्द करने की मांग पर डटे हुए हैं. वहीं सरकार का कहना है कि किसी भी कीमत पर कानूनों को वापिस नहीं लिया जाएगा.