किसानों के गतिरोध पर सरकार का कहना है कि किसान संगठन कानून रद्द करने की मांग के अलावा किसी भी मुद्दे पर आगे बढ़ें तो बात बढ़ जाएगी. ऐसे में पेंच गंभीर रूप से फंसता जा रहा है कि सरकार और किसान संगठनों के बीच बनी गतिरोध के बीच क्या हल निकलेगा? जाहिर है आज आठवें दौर में किसान संगठनों और सरकार के बीच नए तीन कृषि कानूनों को लेकर चर्चा होनी है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वहीं सरकार का भी स्टैंड क्लियर है कि वह किसी भी कीमत पर कानूनों को रद्द नहीं करेंगे.