भगत सिंह की भांजी बोलीं, हम अपना हक लेना जानते हैं और सरकार को झुकना होगा

  • 4:29
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2021
दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 18 जनवरी को महिला किसान दिवस (Mahila Kisan Diwas) मनाया. आंदोलन (Farmers Protest) के मंच से लेकर संबोधन और संचालन तक की पूरी तैयारी महिलाओं के हाथों में रही. शहीद भगत सिंह की भांजी गुरदीप कौर कौर ने कहा कि खेती-किसानी के मुद्दे पर महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रही हैं. हम अपना हक लेना जानते हैं. दुनिया में कई बड़े आंदोलन की बागडोर महिलाओं ने थामी है. सरकार को किसानों के आगे झुकना ही होगा.

संबंधित वीडियो