संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) के नेताओं ने शुक्रवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में महापंचायत की. इस महापंचायत में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. महापंचायत में शा्मिल राकेश टिकैत ने एनडीटीवी (Rakesh Tikait To NDTV) से बात की. कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानूनी गारंटी की बात उन्होंने दोहराई. आंदोलनजीवी होने के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि महात्मा गांधी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक सभी ने आंदोलन किया. आंदोलन करके ही बीजेपी सत्ता में आई. यह अयोध्या में कारसेवकों का अपमान है. टिकैत ने कहा कि यह रोटी का सवाल है. राकेश टिकैत ने कहा कि क्या बीजेपी यह लिखकर देने को तैयार है कि वो कभी आंदोलन नहीं करेगी. क्या वे कभी रेल रोको आंदोलन नहीं करेंगे.