कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को सहारनपुर जिले के चिलकाना में आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित की. उन्होंने महापंचायत में किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कृषि के तीन नए कानूनों के जिक्र करते हुए कहा, “ये तीनों कानून राक्षस जैसे हैं. ये कानून किसानों की जान लेने वाली है. ये नया कानून बड़े-बड़े अरबपतियों को मदद पहुंचाने वाली है. आपको उपज का दाम क्या देना है? आपसे कब खरीदा जाएगा? कैसे खरीदा जाएगा? ये सब वो लोग तय करेंगे. यह कानून सरकारी मंडियों को भी पूरी तरह से खत्म कर देगा. क्योंकि इस कानून के तहत जो बड़े बड़े अरबति हैं, वो अपनी प्राइवेट मंडियां खोलेंगे. इस कानून में आपको सरकारी मंडियों में टैक्स देना होगा, जबकि प्राइवेट मंडियों में आपको टैक्स नहीं देना पड़ेगा. ऐसे में आप प्राइवेट मंडियों में ज्यादा जाएंगे. इसके बाद ये होगा कि जो वो अरबपति हैं, वो अपनी मंडियों में सामान जमा करने लगेंगे. इसके बाद आपसे मनचाहे दामों पर आपसे खरीदेंगे, जब चाहे आपसे खरीदेंगे और कोई न्यूनतम समर्थन नहीं देंगे.”