राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा करते हुए नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नोटिस दिया है. उन्होंने नोटिस देते हुए कहा कि केंद्र ने जो 3 कृषि बिल पास किये हैं, वो उसके खिलाफ नियम 267 के तहत चर्चा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इन तीनों कानूनों पर बिना चर्चा के आगे बढ़ना सही नही है. वहीं, राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि उनके पास 4 नोटिस आ चुके हैं. लेकिन इस मुद्दे पर पहले ही चर्चा हो चुकी है. ऐसे में वो फिर से चर्चा की इजाजत नहीं देंगे.