किसान आंदोलन को लगभग 110 दिन हो गए हैं. दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान दिन-रात धरने पर हैं. इस बीच किसानों के मुद्दे पर मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक भी खुलकर सामने आ रहे हैं. वो इससे पहले किसानों के समर्थन में बयान दे चुके हैं. बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की महापंचात बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता किसान नेता नरेश टिकैत ने की. उन्होंने इस दौरान राज्यपाल सतपाल मलिक से अपील कि है कि वो किसानों और सरकार के बीच मध्यस्थ बनें. इस संबंध में NDTV ने राज्यपाल सतपाल मलिक से भी बातचीत की. उन्होंने खास बातचीत में कई अहम सवालों का जवाब दिया. उन्होंने NDTV से कहा, “पहली बात मैं स्पष्ट कर दूं कि, मैंने जो कुछ भी कहा है वो सही बात है, हमारी सरकार और पार्टी के काम आने वाला है. किसानों को जब तक नहीं लगेगा कि हम भी आपके हमदर्द हैं, तो हमको बहुत नुकसान हो जाएगा.”