किसानों ने दिल्ली कूच कर दिया है. हजारों किसान दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं. महामाया फ्लाई ओवर से किसान आगे बढ़ गए हैं. किसान आंदोलन और उनके दिल्ली कूच करने के इरादे को देखते हुए दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस चेकिंग अभियान के जरिए आम जनता को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है और कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं, चिल्ला बॉर्डर, यूपी गेट, कालिंदी कुंज पर ट्रैफिक के क्या हालात हैं.