कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलित किसानों को पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो पा रही हैं. खासकर टॉयलेट (Toilet Facility) को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. इससे किसान नाराज (Sanitation protest)हैं. दिल्ली सरकार ने बॉर्डर पर बड़ी संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाए हैं, लेकिन ये नाकाफी हैं. किसानों का कहना है कि शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि का कहना है कि हम तीन शिफ्ट में इन टॉयलेट की सफाई करा रहे हैं. सवाल यह भी है कि दिल्ली की तरह हरियाणा सरकार टॉयलेट के इंतजाम क्यों नहीं कर रही है.