उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज आम आदमी पार्टी द्वारा किसान महापंचायत की जा रही है. इस महापंचायत में खुद अरविंद केजरीवाल शामिल हो रहे हैं. उनके इस कदम के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत की आंखों से जब आंसू निकले थे तो अरविंद केजरीवाल पहले शख्स थे जिन्होंने किसान आंदोलन के लिए पानी और बिजली की बात कही थी. केजरीवाल लगातार किसान आंदोलनों में शरीक होते रहे हैं, फिर वो चाहे टिकरी बॉर्डर हो या फिर सिंघु बॉर्डर.अब जब किसानों की आवाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और तेज सुनाई दे रही है तो अरविंद केजरीवाल वहां भी पहुंच रहे हैं. गौर हो कि आम आदमी पार्टी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल की किसान महापंचायत का क्या असर होगा.
Advertisement
Advertisement