कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 26 जनवरी की घटना के बाद एक अलग गति मिल गई है. दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुट रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने ऐलान किया है कि वे किसान संगठनों के साथ मिलकर 6 तारीख को चक्का जाम करेंगे. उनका कहना है कि वे इस चक्का जाम से सरकार को दिखाना चाहते हैं कि देश के सभी किसान एक साथ हैं. मंजीत सिंह राय ने NDTV से कहा कि, 'हमने 6 तारीख़ को चक्का जाम का ऐलान किया है. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा. हम इस चक्का जाम से दिखाना चाहते हैं कि पूरे देश के किसान एक हैं. पूरा देश किसानों के साथ हैं. हम सरकार को अपनी ताकत दिखानी है.'