किसान आंदोलन का आज 58वां दिन है. आज किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक होगी. कल किसानों ने कई घंटों तक सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा की और फैसला लिया कि उन्हें सरकार का प्रस्ताव मंजूर नहीं है. वे कृषि कानून रद्द करवाने की मांग पर अड़े हैं. एक किसान नेता ने NDTV से बातचीत में कहा, 'हमारी मांग पहले दिन से साफ है कि तीनों कानून रद्द कर दिए जाएं. सरकार पहली बार झुक रही है. बातचीत तो अब शुरू हुई है. हमने कल बैठक में 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च पर चर्चा की. हमने अपना रूट बता दिया है, उससे पीछे नहीं हटेंगे. अगर सरकार हमारा ट्रैक्टर मार्च टालना चाहती है तो कानून रद्द करें.'