दिल्ली (Delhi) के तमाम बार्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Movement) को 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर किसानों ने शनिवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दिल्ली के नजदीक ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Western Peripheral Expressway) को बंद रखा. किसानों का कहना है कि अब उनका पूरा जोर बीजेपी को पांच राज्यों के चुनाव हराने पर होगा. शनिवार को 11 बजते ही तय कार्यक्रम के मुताबिक, किसान कुंडली के नजदीक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर चढ़े और अपने ट्रैक्टरों को ठीक एक्सप्रेसवे के बीच खड़ा कर सड़क को बंद कर दिया. किसानों ने बकायदा गाड़ी पर स्टेज बनाया गया, बिजली के खंभों पर लाउडस्पीकर लगाए गए, और पूरे 5 घंटे तक एक्सप्रेसवे पर बैठकर शांति के साथ किसान नेताओं को सुनते रहे.