कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर (Border of delhi) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन (Farmers movement) को आज (6 मार्च) 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर किसानों ने कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे तक जाम किया. ये जाम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ था, इस दौरान किसानों ने टोल कलेक्शन नहीं होने दिया. इसके अलावा देश के बाकी शहरों में भी किसानों ने अपने घरों में और दफ्तरों पर काले झंडे दिखाकर विरोध किया. हालांकि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ज्यादा किसान नहीं जुटे, क्योंकि किसान नेता राकेश टिकैत वहां पर नहीं पहुंचे. इसके अलावा किसानों ने कई और जगहों पर भी जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन किसानों की कम संख्या की वजह से ज्यादा असर नहीं हुआ.