किसान आंदोलन का आज 37वां दिन है. किसान घरों से दूर नया साल भी दिल्ली बॉर्डर पर मना रहे हैं. दिल्ली में ठंड भी बढ़ती जा रही है. सर्द मौसम ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. ठंड बेशक किसानों के लिए चुनौती बनी हुई है लेकिन फौलादी इरादों के साथ अपनी मांगों पर अड़े किसान भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि किसान और सरकार के बीच बातचीत अब 4 जनवरी को होगी.