किसान मुक्ति मार्च आज भले ही दिल्ली के जंतर मंतर पर खत्म हो गया. लेकिन इसकी आंच बरकरार रहेगी....करीब 21 राजनीतिक दल किसानो के मुद्दे पर एक साथ दिखे. किसानों के मसले पर एकजुट हुआ विपक्ष, नीतियां और एजेंडे बेशक अलग रहे हों लेकिन किसानों के साथ हर कोई खड़ा है. कांग्रेस, लेफ्ट, सपा, आम आदमी पार्टी समेत युवा नेता कन्हैया और जिग्नेश भी किसानों के लिए खड़े नज़र आये.
Advertisement
Advertisement