26 जनवरी को इतने लोग न सरकार से संभलेंगे न हमसे: बलदेव सिंह, किसान नेता

  • 3:01
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2021
किसान नेता बलदेव सिंह ने NDTV से बात करते हुए कहा कि हम पूरी तरह से कल के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी थी कि 3 लाख तक ट्रैक्टर आएंगे लेकिन अब यह दोगुनी संख्या होने जा रही है, करीब 6 लाख ट्रक कल की रैली में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस संख्या की संभावना को ही देखते हुए हमने कहा था कि सरकार रैली को न टाले लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की.

संबंधित वीडियो