उत्तराखंड के किसानों (Uttarakhand Farmers) ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से मुलाकात की. तोमर ने कहा कि उन्होंने नए कानूनों (Farm Laws) का समर्थन करने के लिए किसानों का आभार जताया है. हालांकि इससे इन आऱोपों को बल मिला है कि केंद्र सरकार किसानों के बीच फूट डालने का प्रयास कर रही है. कृषि मंत्री ने हालांकि पंजाब-हरियाणा के आंदोलनरत किसानों के बारे में कुछ नहीं कहा.