देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के लिए वैक्सीन सेंटर बनाए हैं, लेकिन ज्यादातर प्रदर्शनकारी किसान वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हजारों बुजुर्ग किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर सतारा सिंह और लाभ सिंह कोरोना की वैक्सीन लगवाने सेंटर पर पहुंचे हैं. फतेहगढ़ साहिब के किसान सतारा सिंह बीते एक महीने से सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. काफी समझाने पर वो वैक्सीन लगवाने पहुंचे. उनका कहना है कि कोरोना से बचेंगे, तभी सरकार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ेंगे.