"किसान इतिहास के कूड़ेदान में नहीं, देश का वर्तमान और भविष्‍य है": किसान आंदोलन पर योगेंद्र यादव

  • 7:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2021
किसान नेता योगेंद्र यादव ने किसान आंदोलन के एक साल होने पर इसे संघर्ष और सफलता का एक साल बताया है. साथ ही कहा कि यह जीत के जश्‍न का दिन है. उन्‍होंने कहा कि आने वाले 50-100 साल तक यह एक साल याद किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि किसान ने स्‍थापित किया कि वह इतिहास के कूड़ेदान में नहीं है, वह इस देश का वर्तमान और भविष्‍य है. हमारे संवाददाता शरद शर्मा ने उनके साथ बातचीत की.

संबंधित वीडियो