इस साल बिहार में धान की अच्छी फसल होने के बावजूद किसान कौड़ियों के दाम पर अपनी फसल बेचने के लिए मजूबर हैं. खरीद शुरू नहीं होने से किसान 900 से 1000 रुपये क्विंटल में धान बेच रहे हैं. केंद्र सरकार ने जून में ही धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 53 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,868 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था. लेकिन बिहार के किसानों को ये लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे उनमें नाराजगी है. किसानों का कहना है कि धान की कटाई शुरू हो गई लेकिन सरकारी खरीद नहीं हो पाने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.