राजस्‍थान के अलवर में भी किसान ने की आत्‍महत्‍या

  • 2:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2015
45 साल के हरसूल यादव ने घर के पास रेल की पटरी पर लेट के जान दे दी। 10 बीघा ज़मीन किराये पर ली थी खेती करने के लिए, क़र्ज़ा 1 लाख 30 हजार रुपये। एक साल पहले बेटियों की शादी भी की थी, सोचा इस साल खेत किराये पर लेकर 2 साल से चला आ रहा ऋण चुका दूंगा। लेकिन ओला वृष्टि ने सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। सरकारी मुआवज़े का इंतज़ार करते करते हरसूल की हिम्मत टूट गई।

संबंधित वीडियो