आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) ने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने का स्वागत किया है, लेकिन कहा है कि यह समिति सभी किसान संगठनों की नुमाइंदगी नहीं करती. भारतीय किसान संघ के संगठन सचिव दिनेश कुलकर्णी ने कहा है कि हमारी लंबे समय से यह मांग रही है कि कृषि कानूनों पर उत्पादक, उपभोक्ता और कारोबारी सभी प्रभावित हैं और इन सभी संबंधित पक्षों से बात होनी चाहिए. किसान संघ की मांग है कि समिति का दायरा बढ़ाकर सभी प्रकार के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए.