अखिल भारतीय किसान संगठन के नेताओं ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर कृषि कानूनों को ऐतिहासिक बताया है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती और संगठन के अध्यक्ष संजय नाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि देश में पहले हरित क्रांति भी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने ये साहसिक कदम उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि सकारात्मक चर्चा से हल निकलेगा.