स्वतंत्रता दिवस आने वाला है. ऐसे में पीएम मोदी और सरकार ने कहा है कि हर घर पर तिरंगा लहराया जाए. फ़रीदाबाद में राशन की दुकानों पर राशन लेने आने वालों को 20 रुपये में झंडे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि राशन विक्रेता कहता है कि 20 रुपये में झंडा लेने पर ही राशन मुफ़्त मिलेगा. हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला की रिपोर्ट.