Sudan Civil War Explained: सूडान में चल रहे गृह युद्ध ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अल-फाशर में 300 महिलाओं की हत्या और बलात्कार की खबर ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। लोग भूख बुझाने के लिए जानवरों की खाल और चारा खा रहे हैं, और देश अकाल की चपेट में है। आखिर कौन है इस तबाही का जिम्मेदार? इस एक्सप्लेनर वीडियो में जानिए RSF (Rapid Support Forces) का काला इतिहास क्या है? ये खूंखार मिलिशिया कैसे बना और क्यों इसने सूडान को जहन्नुम बना दिया है। साथ ही, जानिए SAF और RSF के बीच ये सत्ता की लड़ाई कैसे आम लोगों की जान ले रही है।