प्रयागराज में शहर के बीचों बीच चल रहे नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा किया है। ये नकली नोट छापने का गैंग एक मदरसे के कमरे में पिछले चार महीने से चल रहा था। मौके से मदरसे में नकली नोट छापने वाले गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग में मदरसे का कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफ़सीरुल आरीफीन भी शामिल है। गैंग का मास्टरमाइंड जाहिर खान बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि आईबी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 100 रुपए के 1300 नकली नोट यानि एक लाख तीस हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए है। इसके अलावा 234 पेज छपा हुआ बिना कटा नोट, एक लैपटॉप,एक कलर प्रिंटर व अन्य उपकरण व सामग्री बरामद किया गया है।