जेएनयू में हुए हमलों के बाद तनाव का माहौल है. जेएनयू के छात्र ने इस पूरे मामले के बारे में NDTV को बताया कि शाम 4 बजे एबीवीपी ने कुछ लड़कों को बुलाया जोकि टी प्वाइंट पर जुट गए. वहीं से पत्थरबाजी शुरू हो गई. बाहर से आए लड़कों के हाथ में लाठी डंडे और रॉड्स थी. इसके बाद लड़के 10-15 की संख्या में बंट गए और हॉस्टल में घुस गए. छात्र ने आरोप लगाया कि पुलिस वहां मौजूद थी और हमलावरों को जानकारी दे रहे थे कि कैसे हॉस्टलों तक पहुंचाना है.