बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार गुरुवार को समाप्त होने से चंद घंटे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रैली में कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. नीतीश कुमार ने कहा, "आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और ये मेरा आखिरी चुनाव है...अंत भला तो सब भला..बताइये जिताइयेगा ना लेसी सिंह को?" हालांकि नीतीश कुमार के बयान को लेकर सफाई आई है कि इस बयान का मतलब ये था कि ये उनकी इस बार के चुनाव की आखिरी चुनावी रैली है.