Nuh Accident: हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार को हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. हादसे के बाद 6 सफाई कर्मचारियों की मौत की सूचना आई थी. लेकिन अब से थोड़ी देर पहले यह अपडेट आया कि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई दो महिला सफाई कर्मचारियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. जबकि 5 अभी भी जख्मी है. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.