इस वीडियो में आचार्य प्रशांत जी से जानें कि क्यों टेक्नोलॉजी और विज्ञान के इस युग में भी लोग डर, चिंता और भविष्य की अनिश्चितता के कारण तंत्र-मंत्र, ज्योतिष ऐप और बाबाओं की ओर आकर्षित हो रहे हैं। आचार्य जी समझाते हैं कि कैसे हम बाहरी तकनीक (Technology) के केवल उपभोक्ता (Consumers) बनकर रह गए हैं, लेकिन उसके पीछे का विज्ञान (Science) और वैज्ञानिक दृष्टिकोण (Scientific Attitude) हमारे भीतर विकसित नहीं हुआ है।