Explainer : केरल धमाकों के बाद उठ रहे सवाल, क्‍या वाम राजनीति के गढ़ में बढ़ रही कट्टरता?

  • 1:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2023
केरल का कोच्चि रविवार को एक के बाद एक तीन धमाकों से दहल गया. एक कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुए इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हैं. इसी के साथ फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्‍या केरल में कट्टरता बढ़ रही है. केरल में वाम राजनीति की पुरानी पैठ है.