हम भारत के लोग : केरल धमाके को लेकर NIA जांच में जुटी, डोमिनिक मार्टिन से पूछताछ जारी 

  • 17:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2023
केरल में कल जो बम धमाके हुए हैं क्‍या वो आतंकी हमला है? एनआईए इस पहलू से जांच में जुट गई है और मुख्‍य आरोपी डोमिनिक मार्टिन  से पूछताछ भी कर रही है. अपने बयान में मार्टिन ने केरल पुलिस को बताया था कि वो यहोवा विटनेस से कभी जुड़ा हुआ था.