IHC के कनवेंशन सेंटर में लगी करुणा जैन की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी

  • 0:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2023
आर्ट के शौकीन का इंतजार कर रही हैं खूबसूरत पेंटिंग्स इंडिया हैबिटेट सेंटर में. अगले चार दिनों तक IHC के कनवेंशन सेंटर में करुणा जैन की 20 सालों की मेहनत और 35 आर्ट्स के कलेक्शन को सजाया गया है. यहां भारत की सभ्यता, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, देश की प्रगति, काशी घाट तमाम चीजों को कैनवास पर उकेरा गया है. करुणा जैन इससे पहले 7 आर्ट्स एग्जीबिशन लगा चुकी हैं, पर ये आर्ट एग्जीबिशन उनकी सोलो पेंटिंग्स को लेकर खास है. 

संबंधित वीडियो