NDTV Khabar

आज की बड़ी सुर्खियां 06 जून 2023 : बॉडी पेंटिंग केस में केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

 Share

बॉडी पेंटिंग केस (Body Painting Case) में केरल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि न्यूड होने का मतलब हमेशा अश्लील नहीं. महिलाओं का अपने शरीर पर पूरा हक. पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने धरने से हटने की खबर का किया खंडन. ट्वीट में इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी. बालासोर ट्रेन हादसे ( Balasore Train Accident) को लेकर एफआईआर दर्ज. आज इस केस को सीबीआई अपने हाथ में लेगी. यहां देखिए आज की बड़ी सुर्खियां.
 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com