मशहूर पेंटर अमृता शेरगिल की 1937 की कृति ‘द स्टोरी टेलर' 16 सितंबर को 61.8 करोड़ रुपये में बिकी, जो किसी भारतीय कलाकार द्वारा हासिल की गई सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड है. यह आर्टवर्क सैफ्रोनार्ट की इवनिंग सेल: मॉडर्न आर्ट का हिस्सा था, जिसमें एस.एच. रज़ा, अकबर पदमसी, एम.एफ. हुसैन, एफ.एन. सूजा और वी.एस. गायतोंडे समेत प्रमुख कलाकारों की 70 महत्वपूर्ण कलाकृतियां शामिल थीं.