वाणिज्य मंत्रालय के डीजी संतोष सारंगी ने एनडीटीवी से कहा कि 2022-23 में 760 बिलियन से अधिक के एक्सपोर्ट का टारगेट है.फाइलन फिंगर कंपाइल होने के बाद हमारा आंकलन है कि 765 बिलियन से अधिक एक्सपोर्ट हो सका है, जो अबी तक का सबसे अधिक एक्सपोर्ट है. संतोष सारंगी ने कहा कि भारतीय रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाने के लिए पहल की जा रही है. आरबीआई ने एक प्लान बनाया है, जिसके आधार पर 18 देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इससे रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाने में मदद मिलेगा.